Ghulam Nabi Azad on Muslim: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम आजाद को भारत के मज़हबों के एतिहासिक हवाला के बारे में बात रखते हुए देखा और सुना जा सकता है. उन्होंने कहा, "इस देश में हर कोई हिंदू के रूप में ही पैदा हुआ है. इस्लाम लगभग 1500 साल पहले उभरा, जबकि हिंदू धर्म बहुत ही पुराना है. कुछ मुसलमान बाहरी मूल से आए होंगे और मुगल सेना में सेवा की होगी. इसके बाद भारत में लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में तब्दील हो गए."



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे उन्होंने कहा, "एक प्रमुख उदाहरण कश्मीर में देखा गया है. जहां 600 साल पहले लोगों के इस्लाम में तब्दील होने से पहले आबादी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों की थी. यह मुझे इस बात की पुष्टी करने के लिए प्रेरित करता है कि सभी शुरू में हिंदू विरासत के साथ पैदा हुए हैं. चाहें हिंदू, मुस्लिम, राजपूत, बाह्मण, दलित, कश्मीरी या गुज्जर हो. हम सभी इस मुल्क का हिस्सा हैं. हमारी जड़े इस भूमि में हैं."


गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और अपनी नई पार्टी बना ली थी. इनके जाने के बाद कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था. गुलाम नबी आजाद ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया था. आजाद ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए सख्त भाषा का इस्तेमाल किया था. विषेशकर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को अपना निशाना बनाया था. 


Zee Salaam