जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के द्वारा मंदिर में लगाए गए तिलक को पोंछने का एक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है. भाजपा नेताओं ने इरफान अंसारी पर हिंदू धर्म की बेइज्ज्ती करने का इल्जाम लगाते हुए जामताड़ा में इरफान अंसारी का पुतला दहन कर विरोध जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान अंसारी मंदिर पहुंचे थे. मंदिर के पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया था. इसके बाद इरफान अंसारी जब वहां से निकले तो उन्होंने अपने माथे पर लगे तिलक को पहले अपने हाथ और फिर अपने गमछे से पोंछ लिया. इसके साथ ही विधायक ने एक जगह अपने क्षेत्र के मतदाताओं से यह कहते सुने और देखे गए कि अगर आप मुझे वोट नहीं भी दीजिएगा तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.  मैं 40,000 मार्जिन से चुनाव जीता हूं, मुझे आगे भी जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.
इरफान अंसारी के इस दौरे को सामने खड़े मीडियाकर्मी और मोबाइल वाले लोग शूट कर रहे थे, जो बाद विधायक के तिलक पोंछने वाला मामला सामने आने के बाद वीडियो वायरल कर दिया गया.



विरोध में उतरी भाजपा 
इरफान अंसारी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां झारखंड विधानसभा में हंगामा हुआ, वहीं जामताड़ा में भाजपा के नेताओं ने भी इसकी निंदा की है. इस मामले में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा, "यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. इरफान अंसारी हिंदू विरोधी नेता हैं. वह सिर्फ दिखावा करते हैं.’’ इस वीडियो को भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी वीडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट हैं.

कांग्रेस ने किया बचाव 
वहीं, इरफान अंसारी के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से सफाई दी है.  कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा, "जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सभी धर्मों के प्रति सम्मान रखते हैं, और यह सिर्फ विधायक की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का यह सिद्धांत है. भाजपा बेबुनियाद इल्जाम लगा रही है.’’ 

सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो पर पूछा ये सवाल 
इरफान अंसारी के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने जहां इरफान अंसारी के इस हरकत की निंदा की है. वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी पूछ है कि आखिर इरफान अंसार को कितनी देर बाद तिलक मिटाना चाहिए था. एक यूजर ने पूछ है कि ये बड़ा सवाल है कि नेता टोपी, गमछा, चादर ओढ़ाए जाने के बाद कितनी देर बाद उसे उतार सकता है ? 


Zee Salaam