Eid Al Adha 2023 Live Updates:: 29 जून को पूरे भारत में मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का त्यौहार
Happy EID Al Adha 2023 Live: 29 जून को ईद-उल-अज़हा का त्योहार मनाया जाना है. ये दिन काफी काफी खास माना जाता है. ये दिन इब्राहिम और उनके बेटे इस्लामाइल की कुर्बानी के किस्से के तौर जाना जाता है.
Bakra EID 2023 live updates: ईद-उल-अज़हा का त्योहार 29 जून को देश भर में मनाया जाएगा. इस दिन मुसलमान ईद की नमाज के लिए जाते हैं और जानवरों की कु्र्बानी करते हैं. ये त्योहार इस्लामिक कलेंडर के आखिरी महीने जुल हिज्जा में आता है. इसी महीने में हज भी की जाती है.
नवीनतम अद्यतन
क्यों मनाया जाती है ईद-उल-अज़हा?
ईद उल अज़हा का त्यौहार के पीछे हज़रत इब्राहिम और उनके बेटे हज़रत इस्लमाइल की कहानी जुड़ी हुई है. पढ़ें क्या है पूरा किस्सा
ईद-उल-अज़हा का त्यौहार इस्लामिक कलेंडर के आखिरी महीने ज़ुल हिज्जा में आता है. इस महीने में हज भी होती है.
29 जून को मानाया जाएगी ईद-उल-अज़हा
आपको जानकारी के लिए बता दें ईद-उल-अज़हा का त्योहार 29 जून को पूरे भारत में मनाया जाएगा. वहीं गल्फ देशों में ये त्यौहार आज यानी 28 जून को मनाया जा रहा है.