Lucknow Mass Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में साल 2025 के पहले दिन ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी ही मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के लिए अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों को लखनऊ के एक होटल में ले गया. इसके बाद उसने सभी को खाने खिलाने के बाद दारू पिलाई. और फिर सभी का गला घोंट दिया. इस घटना में अरशद के पिता मो. बदर ने भी उसका साथ दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरशद का बयान 
इस घटना को अंजाम देने के बाद अरशद ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वह अपनी मां और बहनों का मारने की वजह बता रहा है, अरशद ने कहा कि "इलाके के लोग उसकी मां और बहनों को काफी परेशान करते थे, और उनकी बहनों को गलत तरीके से छेड़ते थे. इसलिए मैंने ही अपने परिवार को खत्म करने का फैसला कर लिया और फिर सभी को मौत के घाट उतार दिया. 



पिता भी थे कत्ल में शामिल!
अरशद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस के मुताबिक अरशद अपने माता-पिता और चारों बहनों को घूमाने के बहाने लखनऊ लेकर आया था. ये लोग यूपी के आगरा के रहने वाले हैं. अरशद के मुताबिक इस हत्याकांड में उसके पिता मो. बदर ने भी उसका साथ दिया था. लेकिन हत्या के बाद से वह गायब है. पुलिस अरशद के पिता की तलाश में लगी हैं. 



पुराना वीडियो हुआ वायरल
हालांकि इस बीच अरशद के पिता मो. बदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि "मैं 17 सालों से यूपी के आगरा के इस्लामनगर में रह रहा हूं. कुछ लोग मेरे परिवार को काफी परेशान कर रहे हैं, जिससे मेरा पूरा परिवार काफी डरा हुआ है. मैंने इस बारे में कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस भी मोहल्ले वालों की बात पर आकर मारपीट की बात को समझौता कराने पर अड़ी रही. मोहल्ले वाले इसलिए गुस्से में थे क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि हमलोग इस्लाम धर्म छोड़ना चाहते हैं.