Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में धुंध का स्तर बढ़ने और एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से शहर भर के स्कूलों को शुक्रवार से रविवार तक कम से कम तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. यह फैसला धुंध की बिगड़ते हालात के मद्देनजर लिया गया है. जिससे बच्चों की हेल्थ पर गलत असर पड़ सकता था.


पंजाब के शिक्षा विभाग ने किया ऐलान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के शिक्षा विभाग ने तीन दिन की छुट्टी का ऐलान किया है और कहा है कि स्कूल के वक्त को समायोजित करने के लिए भी चर्चा चल रही है. लाहौर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 208 दर्ज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. पंजाब के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "बच्चों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. नवंबर की शुरुआत में स्मॉग समीक्षा बैठक के बाद संशोधित स्कूल समय के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा."


लाहौर की प्रदूषित शहरों में से एक


पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर को देश का सबसे प्रदूषित शहर माना गया है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है. इसका मुख्य कारण स्मॉग के कारण बिगड़ती स्थिति है. हालांकि सरकार के पास धुंध को कम करने के लिए कोई उपाय नहीं है; प्रांतीय सरकार लाहौर के अत्यधिक प्रदूषित और प्रभावित क्षेत्रों में हरित लॉकडाउन की घोषणा करके इसके प्रभावों को कम करने का प्रयास कर रही है.


किन चीजों पर लगाई गई है रोक


पर्यावरण संरक्षण विभाग ने ग्रीन लॉकडाउन के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसका उद्देश्य निर्दिष्ट क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाना है. इसके अलावा, ऑटो-रिक्शा के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और साथ ही वाणिज्यिक जनरेटर के उपयोग पर भी रोक लगा दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक, निर्दिष्ट क्षेत्रों में रात 8 बजे के बाद आउटडोर बारबेक्यू पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.


भारत के साथ मिलकर करेगा काम


पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सरकारों के बीच स्मॉग डिप्लोमेसी शुरू करने की ओर संकेत दिया है. पंजाब की सीएम ने कहा कि वह भारत के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर सीमा के दोनों ओर स्मॉग के कारण बिगड़ते हालात से निपटने के लिए सहयोगात्मक प्रयास और योजना बनाने का आह्वान करेंगी.