मुहर्रम में क्यों बनाया जाता है ताजिया? इसका चलन कब और कहां से शुरू हुआ; जानें सब कुछ

What is Taziya: मोहर्रम में ही हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. उनकी याद में ताजिया रखी जाती है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि ताजिया क्या है?

सिराज माही Jul 11, 2023, 15:25 PM IST
1/7

Taziya

इस महीने की 22 तारीख को मोहर्रम है. मोहर्रम में पैगंबर मोहम्मद स0 के नवासे इमाम हुसैन की शहादत का गम मनाया जाता है.

2/7

Taziya

मोहर्रम में जहां मातम और मजलिस होती है वहीं लोग इस दिन ताजिया भी रखते हैं. भारत में शिया और सुन्नियों के अलावा हिंदू भी बड़ी तादाद में ताजिया रखते हैं. 

3/7

Taziya

ताजिया मस्जिद के मीनार के जैसी एक आकृति होती है. इसे बांस से बनाया जाता है. इसके बाद इसे रंगीन कागज और प्लास्टिक से सजाया जाता है. 

4/7

Taziya

ताजिया को मोहर्रम से चंद घंटों पहले रखा जाता है. इसके बाद मुहर्रम के दिन इसे दफना दिया जाता है. 

5/7

Taziya

माना जाता है कि ताजिया हजरत इमाम हुसैन के रौजे की शबीह है. कुछ लोग मानते हैं कि 14वीं सदी के बादशाह तैमूर लंग इमाम हुसैन से बेहद अक़ीदत रखते थे. 

6/7

Taziya

एक बार उनकी तबियत खराब हो गई. इसकी वजह से वह इराक़ के शहर कर्बला नहीं जा सके, तो उन्होंने इमाम हुसैन के रौज़े की तरह एक छोटा रौज़ा बनावाय जिसे ताज़िया कहा गया. 

7/7

Taziya

यह भी माना जाता है कि हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती जब हिंदुस्तान आए तो उन्होंने भी अजमेर में एक इमामबाड़ा बनवाया और ताज़िया रखा. तभी से भारत में ताजिया रखने का चलन बना.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link