Shahrukh Khan: फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए भारत में सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स की लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सबसे आगे हैं. थलपति विजय सलमान खान, अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जैसी दूसरे प्रमुख हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, शाहरुख खान ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 92 करोड़ रुपये का कर चुकाया. थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जबकि सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये का भुगतान किया. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये के कर भुगतान के साथ चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का भुगतान किया.


फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए टॉप सेलिब्रिटी करदाताओं की पूरी लिस्ट
शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये, थलपति विजय 80 करोड़ रुपये, सलमान खान 75 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये, विराट कोहली 66 करोड़ रुपये, अजय देवगन 42 करोड़ रुपये, एमएस धोनी 38 करोड़ रुपये, रणबीर कपूर 36 करोड़ रुपये, ऋतिक रोशन 32 करोड रुपये, सचिन तेंदुलकर 28 करोड़ रुपये, कपिल शर्मा 26 करोड़ रुपये, 


टॉप 20 की लिस्ट के अलावा
टॉप 20 की लिस्ट में शामिल अतिरिक्त हस्तियों में कपिल शर्मा (26 करोड़ रुपये), सौरव गांगुली (23 करोड़ रुपये), करीना कपूर (20 करोड़ रुपये), शाहिद कपूर (14 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (13 करोड़ रुपये) और कियारा आडवाणी (12 करोड़ रुपये) शामिल हैं। मोहनलाल और अल्लू अर्जुन ने प्रत्येक ने 14 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया. वहीं, पंकज त्रिपाठी और कैटरीना कैफ ने इस ईयर 11 करोड़ रुपये का योगदान दिया.


शाहरुख खान
वहीं, 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मशहूर एक्टर शाहरुख खान भी शामिल हैं. जिनकी कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है. खान की संपत्ति मुख्य रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में उनके निवेश से आती है. उनके बाद फिल्म उद्योग से जूही चावला और उनका परिवार, ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन हैं.