Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ आज यानी 18 दिसंबर की सुबह हाटा इलाके में मदनी मस्जिद का सर्वे किया है. इसका मकसद सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोपों की जांच करना था. हालांकि, सर्वे के नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएम ने क्या कहा?
SDM प्रभाकर सिंह ने तस्दीक की कि मस्जिद से सटी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के बारे में एक शिकायत के बाद सर्वे शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई सर्वे के निष्कर्षों पर निर्भर करेगी. मकामी प्रशासन के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय ने 15 साल पहले 32 डेसीमल का एक भूखंड खरीदा था और भूखंड के 30 डेसीमल हिस्से का इस्तेमाल करके मस्जिद का निर्माण किया था.


अतिक्रमण के जमीन पर बनी है मस्जिद?
प्रशासन के मुताबिक, हालांकि ऐसा लग रहा है कि मस्जिद खरीदे गए क्षेत्र से आगे तक बनी हो सकती है. उसने कहा कि रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि समुदाय ने नगर पालिका की 4 डेसीमल भूमि और अतिरिक्त एक डेसीमल सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण किया है.


अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों ने कहा कि आरोपों के बावजूद मस्जिद एक दशक से ज्यादा समय से स्थापित है और वहां नियमित रूप से नमाज अदा की जाती रही है. उन्होंने कहा कि अंतिम आधिकारिक रिपोर्ट में कथित अतिक्रमण की सीमा को स्पष्ट किया जाएगा, जिसके बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.


संभल हिंसा
इससे पहले देश की कई मस्जिदों का सर्वे कराने की मांग उठी रही है. इसी सिलसिले में स्थानीय अदालत ने संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था. इस दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद देश की सियासत गरमा गई.