सूडान पर कब्जे के लिए यहां की फौज और पैरामिलिट्री फोर्ट के बीच लगातार जारी जद्दोजहद के बीच राजधानी खार्तूम के दक्षिणी हिस्से में एक बाजार में रविवार को हुए ड्रोन हमले में कम से कम 30 आम लोगों की मौत हो गई. वर्कर्स और डॉक्टरों ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन दर्जन लोग जख्मी


'रेसिस्टेंट कमेटिज' के नाम से जाने जाने वाले एक वर्कर ग्रुप और बशीर यूनिवर्सिटी अस्पताल में काम करने वाले दो मुलाजिमों के मुताबिक, खार्तूम के ‘मे’ इलाके में हुए हमले में कम से कम तीन दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. वर्कर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में अस्पताल के खुले आंगन में सफेद चादर में लिपटी लाशों को देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: G20 Summit: कश्मीरी कहवा, बकरखानी और दही के गोले समेत ये है मेहमानों के लिए खास डिनर


खार्तूम बना जंग का मैदान


हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि रविवार के हमले के पीछे कौन-सा पक्ष था. सूडान में 15 अप्रैल के आस-पास से ही हिंसा जारी है. वहां जनरल अब्देल फतह बुरहान के कयादत वाली देश की फौज और जनरल मोहम्मद हमदान डागालो की कमान वाले अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच का तनाव अप्रैल में लड़ाई में बदल गया. उसके बाद से देश के कई हिस्सों में संघर्ष फैल गया है और खार्तूम एक शहरी जंग का मैदान बन गया है.


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.