G20 Summit: कश्मीरी कहवा, बकरखानी और दही के गोले समेत ये है मेहमानों के लिए खास डिनर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1863560

G20 Summit: कश्मीरी कहवा, बकरखानी और दही के गोले समेत ये है मेहमानों के लिए खास डिनर

Dinner in G20 Summit: जी20 समिट के मेहमानों को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर की दावत दी है. डिनर में शाकाहारी खाना है. 180 लोगों के खाने को 2500 लोगों ने बनाया है.

G20 Summit: कश्मीरी कहवा, बकरखानी और दही के गोले समेत ये है मेहमानों के लिए खास डिनर

Dinner in G20 Summit: दिल्ली में G20 का शिखर सम्मेलन चल रहा है. इसके लिए दिल्ली में कई तैयारियां की गई हैं. G20 के मद्देनजर यहां सख्त सिक्योरिटी के इंतेजामात किए हैं. इसके अलावा यहां पर मेहमानों के लिए रहने और खाने पीने के लिए बेहतरीन इंतेजाम किया गया है. आज दुनिया भर के नेता और मेहमान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से दिए जा रहे डिनर में शामिल हो रहे हैं. यह डिनर पार्टी दिल्ली के प्रगति मैदान में मौजूद भारत मंडपम में दी जा रही है. इस डिनर की खास बात यह है कि इसमें शाकाहारी खाने को शामिल किया गया है. इन शाकाहारी खानों का मजा G20 देशों के नेताओं के साथ दुनियाभर के संगठनों के प्रमुख भी लेंगे. 

डिनर में क्या है खास?

डिनर के स्टार्टर में दही के गोले और मसालेदार चटनी है.
डिनर के मेन कोर्स में ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न है. इसके साथ केरल काल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट भी है.
डिन में मुंबई का पाव भी है. इसके अलावा बकरखानी है. 
डिनर के मिठाई में सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस है.
डिनर में पीने में कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जिलिंग चाय है. 

2500 लोगों ने तैयार किया डिनर

आपकों बता दें कि कुल 180 लोगों के डिनर का इंतेजाम किया गया है. एक जानकारी के मुताबिक इस खाने को तकरीन 2500 लोगों ने तैयार किया है. जब मेहमान डिनर कर रहे होंगे उस वक्त भारत के खाने के बारे में बताया जाएगा. 

PM ने किया स्वागत

भारत ने दुनियाभर से आए राष्ट्राध्यशक्षों का दिल खोलकर स्वागत किया है. आज PM मोदी ने ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से कारोबार के मुद्दे पर अहम बातचीत की. इसके अलावा पीएम मोदी ने जापान के फुमियो किशिदा के साथ भी बातचीत की.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news