India After Iran Attack: ईरान के हमले के बाद इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
India After Iran Attack: इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एंबेसी ने एजवाइजरी जारी की है और उन्हें बिना किसी बेहद जरूरी काम के सफर न करने की सलाह दी है.
India After Iran Attack: ईरान के हमले के बाद इजराइल बौखलाया हुआ है. इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना है कि वह इसका बदला लेने वाले हैं. जिसके बाद इंडियन एंबेसी ने इजराइल में रहने वाले भारतीयों से अपील की है. तेल अवीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने ईरान के मिसाइल हमलों के मद्देनजर इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के जरिए बताए गए प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है.
एजवाइजरी में क्या कहा गया है?
क्यों किया ईरान ने हमला
इजराइली मिलिट्री ने कहा कि ईरान से मिसाइल अटैक का बदला लिया जाएगा. आईडीएफ ने जानकारी दी कि ज्यादातर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया लिया गया था. कुछ मिडिल इजराइल में गिरे और कुछ बाहरी इसाकों में जाकर गिरे हैं. एक बयान में कहा गया, "स्थिति के आकलन के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब देश भर के सभी क्षेत्रों में संरक्षित स्थानों को छोड़ने की अनुमति है."