Iran Israel War Update: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन उनकी जनाजे की नमाज आज अदा की जाएगी. इस बीच ईरान से बड़ी खबर सामने आई है. तेहरान में 4 साल 10 महीने बाद सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई जुम्मे की नमाज पढ़ाएंगे. इससे पहले खामेनेई ने 6 जुलाई 2020 को आईआरजीसी कमांडर कासिम सुलेमानी की जनाजे की नमाज अदा की थी. 8 जुलाई 2020 को ईरान ने सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर दो मिसाइल हमले किए. अब ईरान में भी नसरल्लाह की नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी. जिसकी अगुआई सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हो सकता है युद्ध का ऐलान
वहीं, आज का दिन मिडिल ईस्ट के लिए बड़ा दिन हो सकता है. क्योंकि मिडिल ईस्ट में दो बड़े घटनाक्रम होने वाले हैं. करीब 5 साल बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई शुक्रवार की नमाज़ का नेतृत्व करने जा रहे हैं. पिछली बार जब खामेनेई ने ऐसा किया था, तो इराक में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर हमले किए गए थे और इस बार आशंका जताई जा रही है कि इजरायल पर सबसे बड़े हमले होने वाले हैं. इसके साथ ही खामेनेई युद्ध का ऐलान कर सकते हैं.


एक साथ चारों दिशाओं से हो सकता है हमला
सुप्रीम लीडर नसरुल्लाह बदले की कार्रवाई में इजरायल के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल पर हमले विभिन्न अरब प्रॉक्सी संगठनों के जरिए किए जा सकते हैं. हिजबुल्लाह अचानक इजरायल पर हमला कर सकता है. इस बार अरब युद्ध सीरिया, ईरान, लेबनान, यमन और इराक तक सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि अब तक गाजा युद्ध के समाधान का समर्थन करने वाले अरब देश भी युद्ध में सक्रिय हो सकते हैं.


नमाज-ए-जनाजा से पहले इजरायल की भीषण बमबारी
गौरतलब है कि नसरल्लाह की नमाज-ए-जनाजा से पहले इजरायल ने लेबनान पर कई बड़े हमले किए हैं. जिसमें 37 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 28 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि नसरुल्लाह की नमाज-ए-जनाजा के दौरान इजरायल भीषण बमबारी कर सकता है. यही वजह है कि जनाजे की नमाज में भारी भीड़ नहीं जुटेगी. हालांकि, जराय ने कहा है कि नसरुल्लाह की जनाजे की नमाज के लिए भारी भीड़ जुटेगी.