Iran News: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर PM मोदी ने जताया शोक, कही ये बड़ी बात
PM Modi on Seyed Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है और उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना जाहिर की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
PM Modi on Seyed Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो चुकी है. इसके साथ ही ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अजरबैजान के गवर्नर समेत 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है और उनके परिवालों के प्रति संवेदना जाहिर की है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है."
ईरान ने मौत का किया ऐलान
गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अजरबैजान के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने एक बांध का उद्घाटन किया, जिसके बाद वापस ईरान आ रहे थे, तभी पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसके बाद ईरान का सर्च ऑपरेशन जारी हुआ. इस ऑपरेशन में तुर्की भी शामिल था. आज सुबह रेस्कयू टीम को हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है. जिसके बाद राष्ट्रपित के मौत की खबर सामने आने लगी. अब ईरान आधिकारिक ऐलान किया है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
ईरान के थे दूसरे सबसे बड़े नेता
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ईरान के सुप्रीम लीडर के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता थे. इब्राहिम रईसी अमेरिकी हेलिकॉप्टर बेल्ल 212 में सवार थे. उनके साथ एयरक्राफ्ट में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान और सात दूसरे लोग थे. सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. वहीं, मौसम के जानकारों का मानना है कि मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ है.