Israel: आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) ने बताया कि आईडीएफ के खुफिया प्रभाग के निर्देशन में इज़राइल वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार रात बेरूत के दहिएह इलाके में संगठन हिजबुल्लाह के हथियार गोदामों पर हमला किया. हालांकि, इस हमलें में कितना नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


इजराइल ने हिजबुल्लाह के वेयर हाउस को बनाया निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजराइल ने कहा जिन सभी हिजबुल्लाह के वेयर हाउस पर हमला किया गया वह सभी शहर की आबादी के बीच में बने हुए थे. आईडीएफ ने कहा, "यह आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के जरिए लेबनानी नागरिकों के निंदनीय शोषण का एक और उदाहरण है, जिन्हें शहर के सेंटर में इंसानी ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है." 


इस हमले का क्या था मकसद


इजराइली डिफेंस फोर्स ने इस हमले के पीछे का कारण भी बताया है. सेना का कहना है कि उसने यह हमला बेरूत इलाके में हिजबुल्लाह संगठन के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने की चल रही कोशिशों का एक हिस्सा है. इजराइल ने कहा हमले से पहले, आईडीएफ ने नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की संभावना को कम करने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें इलाके की आबादी को पहले से चेतावनी देना भी शामिल था.


साउथ लेबनान में मारे गए इजराइली सैनिक


साउथ लेबनान में इजराइली डिफेंस फोर्स और हिजबु्ल्लाह के लड़ाकों के बीच भयानक लड़ाई जारी है. दोनों ओर से हो रही गोलाबारी में बीते रोज 6 इजराइली सैनिकों के मारे जाने की खबर है. इससे पहले भी इसी इलाके में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और इजराइली सैनिकों के बीच गोलाबारी हुई थी. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा इजराइली सैनिक मारे गए थे.


बता दें, इजराइल ने 8 अक्टूबर 2024 को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. इसके बाद से ही इजराइल हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. जमीन पर तो आईडीएफ ज्यादा कुछ हिजबुल्लाह का बिगाड़ नहीं पाई है. लेकिन, हवाई हमलों में लेबनान का काफी नुकसान हुआ है.