Israel-Hamas War: इज़राइल ने कहा है कि वह गाजा और मिस्र के बीच पूरे बॉर्डर एरिया पर काबू करना चाहता है. इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि यग वॉर अभी खत्म नहीं होने वाला है. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि फिलेडेलफिया कॉरिडोर हमारे हाथ में होना चाहिए और बंद हो जाना चाहिए. इजराइल के जरिए किए जा रहे हमलों में अभी तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुके हैं. लड़ाई अपने 13वें सप्ताह में है, तो सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर इजराइल क्या चाहता है और उसका असल मकसद क्या है. 


क्या है फिलाडेल्फिया कॉरिडोर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलाडेल्फिया कॉरिडोर, जिसे फिलाडेल्फिया रूट के नाम से भी जाना जाता है, यह 14 किमी लंबी पट्टी है जो गाजा और मिस्र के बॉर्डर के बीच है. इसे मिस्र के साथ 1979 की शांति संधि के तौर पर इजरायली सशस्त्र बलों के जरिए कंट्रोल और गश्त वाले बफर जोन के तौर पर स्थापित किया गया था. इससे बनने का मकसद फिलिस्तीनियों के हाथों में हथियारों और सामग्री को पहुंचने से रोकना था.


2005 में बदला पूरा खेल


2005 में, अंतर्राष्ट्रीय दबाव में इज़राइल गाजा पट्टी से हट गया और इसके बजाय घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी भूमि को दुनिया की सबसे बड़ी खुली हवा वाली जेल में बदल दिया. इसके बाद मिस्र गलियारे को कंट्रोल करने वाला अहम प्लेयर बन गया. 2005 में इलाके से इजरायली सेना के हटने के बाद एक समझौते के तहत मिस्र को गलियारे के मिस्र वाले हिस्से में गश्त और सुरक्षा के लिए 750 सैनिकों और भारी हथियारों को तैनात करने की अनुमति दी गई, जबकि दूसरे पक्ष की जिम्मेदारी फिलिस्तीनी ऑथोरिटी को सौंप दी गई.


हमास ने किया पूरा कंट्रोल


इजरायल की वापसी के लगभग दो साल बाद गाजा पट्टी पर हमास का पूरा कंट्रोल हो गया और चीजें बदल गईं. मिस्र ने कहा है कि वह सालों से हथियारों और लोगों की तस्करी के लिए फिलिस्तीनियों के जरिए खोदी गई सुरंगों को तबाह करता रहा है. अब, इज़राइल सीमा क्षेत्र पर कंट्रोल चाहता है, जिसमें महत्वपूर्ण राफा क्रॉसिंग भी शामिल है. लेकिन, यह वास्तव में गाजा पट्टी पर पूर्ण कब्ज़ा करने जैसा होगा, जिस पर इज़राइल और अमेरिका सार्वजनिक रूप से असहमत हैं.


इजराइल ने बनाएगा एक और बफर जोन


इज़राइल एक और बफर जोन बनाने के बारे में विचार कर रहा है. इसे वह हमास के तबाही के बाद करने के बाद करेगा. पिछले महीने अरब नेताओं और अमेरिका के साथ गाजा के उत्तरी हिस्से के साथ अपनी सीमा पर इस बफर जोन बनने पर विचार किया है.