Israel PM Message to Lebanese people: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिज़बुल्लाह के साथ चल रही जंग के दौरान लेबनान के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि ​​लेबनान को एक वक्त पर मध्य पूर्व का मोती जो अपनी सहिष्णुता और सुंदरता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब हिजबुल्लाह ने इसे क्या बना दिया है. नेतन्याहू ने लोगों से अपने देश को वापस लेने की गुज़ारिश की है.


जमीनी ऑपरेशन्स तेज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री की मंगलवार की अपील इजरायल के जरिए दक्षिणी लेबनान में अपने जमीनी अभियानों का विस्तार करने के कुछ घंटों बाद आई है. बता दें, इजराइलने हिज़बुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन नॉर्दन एरो की शुरुआत की है. अपने वीडियो में लोगों को खिताब करते हुए नेतन्याहू ने कहा, "यह लेबनान के लोगों के लिए एक संदेश है. क्या आपको याद है जब आपके देश को मध्य पूर्व का मोती कहा जाता था? मुझे याद है, तो, लेबनान के साथ क्या हुआ? अत्याचारियों और आतंकवादियों के एक गिरोह ने इसे नष्ट कर दिया. यही हुआ."


उन्होंने आगे कहा,"लेबनान कभी अपनी सहिष्णुता और सुंदरता के लिए जाना जाता था. आज यह अराजकता और जंग की जगह है." उन्होंने लेबनान के लोगों को भी चेतावनी दी कि वे अपने देश को बचा लें "इससे पहले कि वह एक लंबी जंग की खाई में गिर जाए.


हिज़बुल्लाह से अपना देश लें वापस


नेतन्याहू ने कहा,"अब आप, लेबनानी लोग, एक महत्वपूर्ण चौराहे पर खड़े हैं. यह आपकी पसंद है. अब आप अपना देश वापस ले सकते हैं. आप इसे शांति और समृद्धि के रास्ते पर वापस ला सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हिज़्बुल्लाह आपकी कीमत पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों से इज़राइल से लड़ने की कोशिश करता रहेगा. उसे इस बात की परवाह नहीं है कि लेबनान को जंग में घसीटा जाएगा."


इजराइल ने हिज़बुल्लाह को खत्म करने का किया फैसला


उन्होंने हिजबुल्लाह को खत्म करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई और दावा किया कि उन्होंने इसके हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें पूर्व प्रमुख हसन नसरल्लाह और उनके संभावित उत्तराधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि इज़राइल ने इसे ख़त्म करने का फ़ैसला किया है, हमने अपने लोगों को सुरक्षित उनके घरों में वापस भेजने के लिए जो भी ज़रूरी होगा, वह करने का फ़ैसला किया है. इज़राइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, इज़राइल को जीतने का भी अधिकार है! और इज़राइल जीतेगा."


बता दें, बीती रोज़ हिज़बुल्लाह ने इजराइल पर 180 मिसाइलें दागीं. हालांकि इससे इजराइल को कुछ खासा नुकसान नहीं हुआ है. इसके बाद सरकार ने बॉर्डर के इलाकों में स्कूलों को बंद कर दिया है, और लोगों से बाहरी एक्टिविटी न करने की गुजारिश की है.