Israeli PM Tweet: गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को मंगलवार हमले से नेतन्याहू के ऑफिस के जरिए डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में इजराइली प्रधानमंत्री कहते दिख रहे थे कि ये संघर्ष रोशनी के बच्चों और अंधेरे के बच्चों के बीच है. ये ट्वीट अस्पताल पर हमले से एक दिन पहले किया गया था, जिसे बाद इसे हटा दिया गया.


इज़राइल ने किया गाजा पर हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोप है कि इज़राइल ने गाजा के al-Ahli Hospital पर हमला किया है. इस हवाई हमले में 500 से ज्यादा लोगों की जान गई है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें बच्चों की लाशें पड़ी हैं. शरीर के अंग इधर-उधर बिखरे दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये ट्वीट उनके असेंबली में टिप्पणी से लिया गया था.



नेतन्याहू ने क्या कहा था?


नेतन्याहू ने कहा था,"यह संघर्ष है प्रकाश की संतानों और अंधकार की संतानों के बीच, मानवता और जंगल के कानून के बीच. हमने यह भयावहता में देखा कि निंदनीय हत्यारों ने किबुत्ज़ बेरी में, केफ़र अज़ा में, गाजा पट्टी से सटे क्षेत्र के अन्य समुदायों में, और रीम में एक उत्सव में युवाओं की हत्या की.


नेतन्याहू ने हमले से किया इनकार


नेतन्याहू ने गाजा में अस्पताल पर हमले के लिए फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराया और इसके पीछे इजरायली सेना की भूमिका से इनकार किया. नेतन्याहू ने कहा, "पूरी दुनिया को पता होना चाहिए: यह गाजा में बर्बर आतंकवादी थे जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि आईडीएफ. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं."


500 से ज्यादा लोगों की मौत


इस हादसे में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने दुख व्यक्त किया है.  उन्होंने बयान जारी किया,"मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक क्षति से क्षुब्ध और गहरा दुखी हूं." 


Zee Salaam