Iraq News: इराकी संसद को आखिरकर एक साल से खाली पड़े स्पीकर की कुर्सी के लिए नया चेहरा मिल गया है. सुन्नी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले महमूद अल-मशहदानी इराकी संसद के नए अध्यक्ष होंगे. देश में सियासी पार्टियों के मतभेद की वजह से यह पद करीब एक साल से खाली था. अल-मशहदानी को दो राउंड की वोटिंग के बाद संसद का नया स्पीकर चुना गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संसद के बयान के हवाले से बताया कि दूसरे राउंड की वोटिंग में अल-मशहदानी को 182 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सलीम अल-इस्सावी को 42 मत मिले. 76 साल अल-मशहादानी इससे पहले भी 2006 से 2008 तक इराकी प्रतिनिधि काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. 


इराकी संघीय अदालत ने 14 नवंबर, 2023 को देश में कानून के उल्लंघनों की वजह से तत्कालीन स्पीकर मोहम्मद अल-हलबौसी का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला सुनाया. इससे पहले जनवरी 2024 में हुई वोटिंग में पूर्व स्पीकर महमूद अल-मशहदानी तीसरे पायदान पर रहे थे. प्रत्यक्ष गुप्त वोटिंग के बाद शालान अल-करीम को 152 मत मिले, उसके बाद सलीम अल-ईसावी को 97 वोट और मशहदानी को 48 वोट मिले थे. अल-मशहदानी का चुनाव संसद के पिछले अध्यक्ष की बर्खास्तगी के करीब एक साल बाद हुआ.


यह भी पढ़ें:- Pakistan के प्रेसिडेंट की टूटी पैर की हड्डी, एयरप्लेन पर उतरते वक्त हादसा


 


सदन कई बार स्पीकर चुनने में रही विफल 
इसके बाद सदन में सियासी मतभेदों और विभाजनों की वजह से सदन स्पीकर चुनने में कई बार विफल रही. इस दौरान इस पद की जिम्मेदारी शिया घटक दल के मोहसिन अल-मंडलवी संभाल रहे थे. मोहसिन इस पद पर पिछले साल नवंबर से बने थे.


इराक में पहली बार हुआ ऐसा
इस तरह से इराक में पहली बार तीन उच्च पदों पर बैठने के लिए अलग-अलग तीन समुदाय के हैं. इराक के राष्ट्रपति कुर्द समुदाय से आते हैं को प्रधानमंत्री शिया समुदाय के है. वहीं, अब संसद अध्यक्ष सुन्नी बन गए हैं. ये सांप्रदायिक संघर्ष से बचने के लिए बनाई गई सत्ता-साझाकरण प्रणाली के तहत हुआ है.