इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना जिले के फतेह जंग इलाके के पास मोटरवे पर हुई. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह बस के चालक ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह दुखद दुर्घटना हुई. नेशनल हाईवे और मोटरवे पुलिस के अफसरों ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बस पूर्वी बहावलपुर जिले से संघीय राजधानी इस्लामाबाद जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बचावकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां दो मुसफिरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इससे पहले सोमवार सुबह देश के दक्षिणी सिंध प्रांत के नौशहरो फिरोज जिले में एक वैन और ट्रेलर आपस में टकरा गए, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए.


सिंध सड़क हादसे में 10 लोगों मौत
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इससे पहले 25 जून, 2023 को सिंध प्रोविंस के नवाब शाह जिले में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा अन्य घायल हो गए थे.


इस वजह से पाकिस्तान में अक्सर होती सड़क हादसे
पाकिस्तान में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसका मुख्य कारण खराब रखरखाव वाले गाड़ी, जर्जर सड़कें और सड़क सुरक्षा उपायों में बड़ी लापरवाही है.