Pak News: दहशतगर्दों का मिट जाएगा नामोनिशान, पाक सेना ने खाई कसम, 6 को किया ढेर
Pakistan News: बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका हुआ था. जिसमें कम से कम 25 मुफासिरों की मौत हो गई थी. जिस समय धमाका हुआ था, उस समय जाफर एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली थी. इस धमाके बाद सेना ने दहशतगर्दों के नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है.
Pakistan News: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर 6 दहशतगर्दों को मार गिराया. सेना ने आज यानी 10 नवंबर को बताया कि कार्रवाई में 6 दूसरे दहतगर्द जख्मी हो गए हैं.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम इलाके में दहशतगर्दों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
दहशतगर्दों को सेना ने खदेड़ा
आईएसपीआर ने कहा कि अभियान के दौरान सैनिकों ने दहशतगर्द के स्थान पर कब्जा कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप 6 आतंकियों को मार गिराया. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और साथ ही इलाके में नागरिकों की हत्या भी करते थे.
हथियारों का जखीरा बरामद
आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है. इलाके से दूसरे आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल दक्षिण एशियाई देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.
आतंकी धमाके में 25 लोगों की मौत
हाल में ही बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका हुआ था. जिसमें कम से कम 25 मुफासिरों की मौत हो गई थी. जिस समय धमाका हुआ था, उस समय जाफर एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली थी. उसमें सवार होने के लिए मुसाफिर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे. क्वेटा के एसएसपी मोहम्मद बलूच ने बताया था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना आत्मघाती बम विस्फोट की वजह से हुई. इस धमाके की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली.