खार्तूम: अफ्रीकी देश सूडान में सशस्त्र बल और मिलिशिया अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीछ लगातार जारी हिंसा से आम लोगों का संकट बढ़ता जा रहा है. इन दोनों की लड़ाई की वजह से देश भयावह स्थिति का सामना कर रहा है. इस बीच, राजधानी खार्तूम और पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के एल फशर शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने भीषण गोलीबारी की. RSF के द्वारा तोपखाने में की गई इस गोलाबारी में कम से कम आठ नागरिकों की मौत हो गई और 53 दीगर घायल हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खार्तूम स्टेट के हेल्थ मिनिस्टरी ने एक बयान में कहा, "आरएसएफ मिलिशिया ने शनिवार को खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमन शहर के करारी इलाके और खार्तूम के पूर्व में शार्क अलनील (ईस्ट नाइल) इलाके में नागरिकों के खिलाफ अपनी  गोलाबारी जारी रखी, जिसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए." वहीं, आरएसएफ ने अभी तक इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
 
इससे पहले के हमले में 24 की मौत
सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) के 6वें इन्फैंट्री डिवीजन ने शनिवार को दी थी कि इससे पहले भी शुक्रवार को एल फशर के एक आवासीय इलाके में आरएसएफ ने गोलाबारी की थी, जिसमें चार लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए थे.  वहीं, एक स्थानीय सरकारी अफसर ने शनिवार को कहा कि बीते साल दिसंबर में सूडान के एल फशर शहर में दो रिफ्यूजी कैंप पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए थे.


करीब 30 हजार लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि 10 मई, 2024 से एल फ़ैशर में SAF और RSF के बीच लगातार भीषण झड़पें जारी हैं. अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के ताजा अनुमान के मुताबिक, अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष की चपेट में है, जिसमें सूडान के अंदर या बाहर, कम से कम 29,683 लोगों की जान चली गई और 14 मिलियन से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.