खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आत्मघाती हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 6 आंतकवादी भी ढेर
Khyber Pakhtunkhwa Suicide Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक ज्वाइंट चेक पोस्ट पर आत्मघाती हुआ है. इस हमले में 12 पाक सुरक्षाकर्मी मारे गए. इस हमले के बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को भी ढेर कर दिया.
Khyber Pakhtunkhwa Anti-Terror Operation: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. यहां एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे गाड़ी को ज्वाइंट चेक पोस्ट से टकरा दिया. इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि, इसके बाद भी सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन जारी रखा. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें सुरक्षकर्मियों ने छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
फौज की मीडिया शाखा इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक ज्वाइंट चेक पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके कोशिश को नाकाम कर दिया. आईएसपीआर ने कहा कि आत्मघाती विस्फोट की वजह से दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान समेत 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. फौज ने कहा कि इसके बाद हुई गोलीबारी में 6 आतंकवादी भी मारे गए.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानी सेना ने लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर समेत 9 को किया ढेर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत
वहीं, इस हमले में हुए घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह आत्मघाती हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन पहले ही मुल्क के लोगों और सैन्य नेतृत्व ने मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ “व्यापक सैन्य अभियान” को मंजूरी दी. सुरक्षाबलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि वे आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं. पूरे मुल्क में खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में, पिछले सालों आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी गई है.
एक दिन पहले भी 8 जवानों की हुई थी मौत
इससे पहले बीते दिन यानी 19 नवंबर को भी खुफिया इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया था, इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के 8 जवानों की जान चली गई. हालांकि, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भी बड़ी सफलती मिली थी. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडरों समेत 9 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.