Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2520673

पाकिस्तानी सेना ने लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर समेत 9 को किया ढेर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

Khyber Pakhtunkhwa Anti-Terror Operation: पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच खैबर पख्तूनख्वा के तिराह मैदान घाटी में कुछ घंटो तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडरों समेत 9 आतंकी मारे गए. इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के 8 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई. 

 

पाकिस्तानी सेना ने लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर समेत 9 को किया ढेर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

Khyber Pakhtunkhwa Anti-Terror Operation: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. पिछले एक साल से जारी आतंकवाद-रोधी अभियान में पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों को कई बार बड़ी सफलताएं मिली हैं.

इसी क्रम में बीते दिन भी खुफिया इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के 8 जवानों की जान चली गई. हालांकि, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भी लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडरों समेत 9 आतंकियों को ढेर कर दिया. 

सूत्रों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने कई घंटे तक यहां ऑपरेशन चलाया. स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले अधिकारियों ने तीन अलग-अलग बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन में आसपास के क्षेत्रों के कुछ निवासी भी घायल हुए हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

5 दिन पहले सुरक्षाबलों ने कुख्यात आतंकी को किया था ढेर
इससे पहले 14 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान दोनों प्रांतों में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. सेना ने बताया था कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 8 आतंकवादी मारे गए, जबकि इसी मुठभेड़ में छह आतंकवादी जख्मी भी हो गए.

दूसरे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान के केच जिले में एक आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया था. सेना की इस कार्रवाई में चार आतंकवादी ढेर हुए थे, जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ ​​बारू भी शामिल था.

About the Author
author img
Md Amjad Shoab

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. वे जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. देश की सियासत, इतिहास और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं. अमजद निष्पक्षता और ईमानदारी के स...और पढ़ें

TAGS

Trending news