Bhartruhari Mahtab Protem Speakar: भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीक बने हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्पीकर की शपथ दिलाई है. आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. आज से कल तक सभी मंत्री और सांसद शपथ लेंगे. पहले दिन यानी आज 280 सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद कल यानी मंगलवार को 264 सांसद शपथ लेंगे. अंदाजा लगाया जाता है NEET-UG और UGC-NET के मुद्दे पर संसद में हंगामा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोटेम स्पीकर पर विवाद
बता दें कि भर्तृहरि महताब लगातार 7 बार सांसद चुने गए हैं. इसलिए उन्हें प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. कांग्रेस ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने 8 बार के सांसद के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की थी. कांग्रेस के मुताबिक वरिष्ठता के हिसाब से के. सुरेश स्पीकर चुने जाने चाहिए थे. इस पर बीजेपी ने तर्क दिया है कि भर्तृहरि लगातार 7 बार सांसद चुने गए हैं. जबकि के. सुरेश लगातार 8 बार सांसद नहीं चुने गए हैं.


कौन हैं भर्तृहरि
ख्याल रहे कि भर्तृहरि महताब ओडिशा के कटक से 7 बार सांसद चुने गए हैं. इस बार भी वह सांसद बने हैं. वह लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी बीजू जनता दल छोड़कर भाजपा में आए हैं. वह भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वह ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री के बेटे हरेकृष्ण महताब के बेटे हैं. वह 1998 से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं. वह लोकसभा में पीठासीन अधिकारी भी रह चुके हैं. वह 8 सितंबर 1957 में पैदा हुए. उन्हें 4 बार सांसद रत्न मिल चुका है. उन्हें बेस्ट सांसद का भी अवार्ड मिला है.


लोकसभा चुनाव की अहम बातें
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. 4 जून को इसके नतीजे आए. 10 साल बाद भाजपा को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में भाजपा ने NDA के सहयोगियों के साथ सरकार बनाई है. इस लोकसभा में 280 नए सांसद जीते हैं. BJP के भर्तृहरि महताब लगातार 7वीं बार चुनाव जीते हैं. इस बार लोकसभा में 41 पार्टियों के सांसद जीते हैं.