3 Idiots के `फुंशुक वांगडू` ने जवानों के लिए बनाया खास टेंट, सख्त ठंड में रखेगा गर्म
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया,`रात के 10 बजे जहां बाहर का तापमान -14°C था, टेंट के अंदर का तापमान +15°C था. यानी टेंट के बाहर के तापमान से टेंट के भीतर का तापमान 29°C ज्यादा था.`
नई दिल्ली: फिल्म 3 Idiots तो आपने देखी ही होगी और उसमें आमिर खान का किरदार "फुंशुक वांगडू" भी याद होगा. आमिर खान का यह किरदार असल ज़िंदगी पर आधारित है. "फुंशुक वांगडू" की कामयाबी की कहानी तो आपने फिल्म में देखी ही होगी. वांगडू ने एक और कमाल कर दिखाया है. उन्होंने भारतीय सेना के उन जवानों के लिए खास टेंट बनाया है जो खून जमा देने वाली ठंड में सरहदों की हिफाज़त करते हैं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
जवानों को ठंड में दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने एक खास मिलिट्री टेंट तैयार किया है. अपने नवाचारों के लिए पहचाने जाने वाले सोनम वांगचुक ने एक तरकीब निकाली है जिससे बॉर्जर की हिफाज़त में तैनात फौज के जवानों को शदीद ठंड से राहत मिल सकेगी. उन्होंने खुद ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह एक खास किस्म के मिलिट्री टेंट के बारे में बता रहे हैं. जो माइनस टेंपरेचर में भी अंदर से गर्म रहता है. सोनम ने इसे ''सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट'' नाम दिया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया,"रात के 10 बजे जहां बाहर का तापमान -14°C था, टेंट के अंदर का तापमान +15°C था. यानी टेंट के बाहर के तापमान से टेंट के भीतर का तापमान 29°C ज्यादा था." इस टेंट के अंदर भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख की सर्द रातें गुजारने में काफी आसानी होगी. इस सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट की खासियत यह है कि यह सौर ऊर्जा की मदद से काम करता है.
यह भी पढ़ें: मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए मौलवी साहब! रातभर आती रही ऐसी आवाजें, देखिए VIDEO
इस टेंट के अंदर करीब 10 लोग आराम से रह सकते हैं. इससे जनावों को गर्म रखने के लिए लगने वाले कई टन केरोसिन के इस्तेमाल में भी कमी आएगी और साथ ही प्रदूषण से भी आज़ादी मिलेगी. यह पोर्टेबल है और पूरी तरह मेड इन इंडिया है. उन्होंने यह टेंट लद्दाख में रहकर ही बनाया है.
यह भी पढ़ें: क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर लिखा 'FINISH', छात्र ने दोस्त और लड़की को मारी गोली
ZEE SALAAM LIVE TV