Trending Photos
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतें सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने पेट्रोल, डीज़ल, प्याज और गैस जैसी चीजें तोहफे में दी हैं. शादी के इस अनोखे वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए मौलवी साहब! रातभर आती रही ऐसी आवाजें, देखिए VIDEO
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और उनके कुछ दोस्त गैस सिलेंडर, प्याज और पेट्रोल की केन देकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है,"तमिलनाडु में जोड़े को शादी के तोहफे में मिला पेट्रोल, गैस सिलिंडर और प्याज.'
Couple gets Petrol, Gas Cylinder and Onions as a Wedding Gift in Tamilnadu. pic.twitter.com/IWxqDRXy1s
— बेरोजगार मनराज सिंह (@manraj_mokha) February 18, 2021
ZEE SALAAM LIVE TV