Corona Update: 24 घंटे में देश में फिर 40 हजार से ज्यादा आए Corona के नए मामले, 460 की हुई मौत
Corona Case Update: मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट से पता चला है कि फिलहाल डेली पोजिटिविटी रेट 2.61% पर है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1,33,18,718 वैक्सीनेशन हुआ.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में एक फिर 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. एक दिन पहले देश में 30,941 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे. आज बुधवार सुबह वज़ारते सेहत की तरफ से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना मरीज़ों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7541 एक्टिव केस बढ़ गए.
मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट से पता चला है कि फिलहाल डेली पोजिटिविटी रेट 2.61% पर है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1,33,18,718 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल वैक्सीनेशन 65,41,13,508 हो चुका है. सिर्फ अगस्त की बात करें तो 18.3 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,196 के नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही रियासत में कोरोना मरीज़ों की कुल तादाद बढ़ कर 64,64,876 हो गई है, जबकि 104 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद 1,37,313 पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली तिहाड़ जेल: एक साथ 23 डिप्टी जेलरों का तबादला, जानिए क्या है अहम वजह
गौरतलब है कि देश में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना के मरीज़ों का तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं, इंफेक्शन के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Zee Salaam Live TV: