दरअसल जेल में मौजूद क्राइम सिंडिकेट पूरी तरह से सरगर्म हैं. वे जेल में रहकर ही बाहर मौजूद अपने गुर्गों के ज़रिए खतरनाक जरायम को अंजाम दिलवा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 डिप्टी जेलरों का तबादला कर दिया गया है. एकदम से इतनी बड़ी तादाद में तबादलों से हड़कंप मच गया. उसकी अहम वजह यह भी है कि यह कार्रवाई जेल में हुई ठगी का मामला उजागर होने के बाद की गई है.
दरअसल जेल में मौजूद क्राइम सिंडिकेट पूरी तरह से सरगर्म हैं. वे जेल में रहकर ही बाहर मौजूद अपने गुर्गों के ज़रिए खतरनाक जरायम को अंजाम दिलवा रहे हैं. हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर के फोन पर ही 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी की जांच की गई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV