Rajasthan Sabarmati-Agra Express Derail in Ajmer: राजस्थान के अजमेर में बड़ा हादसा! सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे
Rajasthan Sabarmati-Agra Express Derail in Ajmer: राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां साबरमती-आगरा सुपरफास्ट के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
Rajasthan Sabarmati-Agra Express Derail in Ajmer: राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर जाने से कई यात्री घायल हो गए. हादसा रविवार और सोमवार की रात 1:00 बजे हुआ. अधिकारियों के मुताबिक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे मदार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हादसे के बाद जल्द ही बचाव दल मौके पर पहुंच गए.
यात्री घायल
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद कई यात्री ट्रेन से उतर गए. घायलों को उपचार के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है. यात्रियों ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है. यात्रियों ने बताया कि वे सो रहे थे तभी अचानक उन्हें तेज आवाज सुनाई दी. रेलवे अधिकारियों ने अजमेर में मदद के लिए एक हेल्पलाइन डेस्क और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 0145-2429642 नंबर पर इसकी जानकारी ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें: CAA पर CM केजरीवाल ने की बयानबाजी; 'लुटेरे' कहने पर भड़क गया सिख समुदाय
मौके पर अधिकारी
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर हैं। पटरी से उतरे डिब्बों और इंजन को पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.