J&K News: 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत
Jammu and Kashmir: जम्मू के कश्मीर के पूंछ में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेना की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 5 सैनिकों की मौत हो गई. हादसे में कई सैनिक जक्मी हो गए हैं.
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील सरहदी जिले पुंछ में मंगलवार को सेना का एक ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 सैनिक शहीद हो गए. हादसे में कई जवानों के जख्मी होने की आशंका है. हादसा पूंछ के मेंढर में मौजूद बलनोई इलाके में हुआ. बचाव अभियान जारी है. हादसा तब हुआ जब '11 मद्रास लाइट इंफैंट्री' (11 MLI) का वाहन नीलम मुख्यालय से बलोनी के घोरा पोस्ट की ओर जाने वाले रास्ते पर था.
जख्मियों का शुरू हुआ इलाज
हादसे की जानकारी मिलते ही 11 MLI की टीम बचाव काम के लिए मौके पर पहुंच गई. जख्मी लोगों का फौरन इलाज शुरू किया गया. जख्मी लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए वहां से निकाला जा रहा है.
ट्वीट कर दी जानकारी
जम्मू व कश्मीर के व्हाइट किंग कॉर्प्स के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि "'#WhiteKnightCorps' के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं." बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है.
यह भी पढ़ें: और ज्यादा ताकतवर हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल; केंद्र ने दी ये शक्तियां
4 नवंबर को हादसा
पिछले महीने इसी तरह का एक हादसा हुआ था. यह हादसा जम्मू व कश्मीर के राजौरी गार्डन में हुआ था. यहां भी एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में आर्मी का एक जवान शहीद हुआ था और एक जख्मी हो गया था. यह हादसा 4 नवंबर को हुआ था. इस हादसे में नाइक बादरी लाल और सिपाही जयप्रकाश शदीद जख्मी हो गए थे. उन्हें जल्दी से करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन नाईक बादरी लाल ने दम तोड़ दिया था.
2 नवंबर को हादसा
2 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने की वजह से एक औरत और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग शदीद जख्मी हो गए.