नई दिल्ली: आज के जमाने में जायदाद के लिए जहां एक भाई दूसरे भाई की जान का दुश्मन तक बन जाता है. वहीं चेन्नई के एक परिवार ने अनोखी मिसाल पेश की है. दरअसल इस परिवार को विरासत में ऐक ऐसी ज़मील मिली जिस पर एक बहुत पुराना बरगद का पेड़ खड़ा था और सिर्फ इसी पेड़ की वजह से परिवार ने इस बेहद कीमती जमीन को अपने मुश्किल वक्त में भी नहीं बेचा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सात एकड़ जमीन को बांटने के लिए दो भाइयों ने 10 साल पहले बांटने का फैसला किया था लेकिन इस जमीन पर लगे 140 साल पुराने बरगद के पेड़ का काटने का ख्याल आते ही दोनों भाइयों ने तय कर लिया कि वो इस जमीन को कभी नहीं बांटेंगे और न ही बेचेंगे. इस बरगद के पेड़ के पास उन्होंने बगैर छत का मंदर बनाया और आस-पास के लोग पूजा के लिए भी यहां आने लगे हैं. 


परिवार का कहना है कि यह पेड़ हमारे पूर्वजों की ही तरह है. भले ही हम अमीर नहीं हैं लेकिन हमने तय किया है कि हम इस जमीन के बरगद की वजह से कभी नहीं बांटेंगे. इस मामले में माहिरीने माहौलियात का कहना है कि बरगज का पेड़ 150 साल से ज्यादा पुराना हो सकता है. 


Zee Salaam LIVE TV