कटड़ा: जम्मू के कटड़ा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास एक बिल्डिंग में आग लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग कालिका भवन के काउंटर नंबर दो के पास लगी है. आग इतनी ज़बर्दस्त है कि उससे उठते धुएं को दूर से देखा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चकी हैं और फिलहाल इस आग पर काबू हासिल कर लिया गया है. जहां आग लगी है वह जगह माता वैष्णो देवी की गुफा से महज 100 मीटर की दूरी पर है.



रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से काउंटिंग रूम में लगी है और थोड़ी देर में इसकी शिद्दत में इज़ाफा हो गया.


आग लगने की वजह
मकामी इंतज़ामिया का कहना है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग को बुझाने के दौरान दो लोगों को हल्की चोट भी आई. शुरुआत में लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटे तेजी से बढ़ने लगी, जिसकी वजह से आग नहीं बुझाई जा सकी. फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.


ये भी पढ़ें: Bihar: मस्जिद के पास मदरसे में ज़बर्दस्त धमाका, जांच जारी, देखिए VIDEO


गौरतलब है कि कोरोना वबा के दौरान मार्च से अलग-अलग रियासतों में सख्तियां थीं. लेकिन जून में कोरोना के मामले कम होने के बाद से वैष्णो देवी गुफा में भक्तों की तादाद बढ़ गई है. इसकी वजह से मकामी कारोबारी खुश हैं.


Zee Salaam Live TV: