Massive Blast in Madarsa Building: विस्फोट इतना भयानक था कि मदरसा पूरी से तरह से जमींदोज हो गया, इमारत का एक हिस्सा सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर गिरा.
Trending Photos
बांका: बिहार के बांका ज़िले के एक मदरसे में एक बड़े धमाके की खबर मिली है. पुलिस ने बताया कि धमाका की वजह से पूरी इमारत भरभराकर गिर गई. धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा सड़क के दूसरी तरफ गिर गया और इस घटना में मदरसा पूरी तरह से तहस नहस हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके ते नतीजे में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है और कई ज़ख्मी भी हुए हैं.
#Bihar: A massive blast took place on Tuesday morning in a Madarsa under Nagar police station in Bihar's #Banka district, which completely destroyed the building. pic.twitter.com/GgMgmeCstN
— Rahul Upadhyay (@rahulrajnews) June 8, 2021
बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बांका के नवटोलिया थाने के तहत पड़ने वाले एक मदरसे में ब्लास्ट हुआ है. मदरसा एक मस्जिद के अहाते में सामने वाले हिस्से में था. ये भीतर से बंद था. इसके भीतर से एक रास्ता मस्जिद की तरफ़ जाता है जिसके दरवाजे खुले हुए थे. धमाके की वजह से मदरसे की इमारत को बहुत नुकसान हुआ है.'
ये भी पढ़ें: Mohammad Shami की पत्नी Hasin Jahan ने शेयर की ऐसी तस्वीर, यूज़र्स ने सुनाई खरी-खोटी
उन्होंने बताया कि बताया, 'ये धमाका सुबह करीब 8 बजे हुआ और इस थामाके की वजह से मदरसे की छत और दीवार ढह गई. अभी एफएसएल की टीम जांच कर रही है और हम लोग साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ.'
ये भी पढ़ें: सनी लियोन ने फिल्म की शूटिंग के लिए दिया ऐसा सीन, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, देखें VIDEO
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के मुताबिक,पुसिल आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक माहिरीन की एक टीम बुलाई गई है. इसके अलावा मदरसे की इमारत के मलबे को हटाने से रोक दिया गया है. फॉरेंसिक माहिरीन ये पता लगाएंगे कि किस तरह का विस्फोटक उस जगह पर इस्तेमाल किया गया था. नीज़ उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है.
Zee Salaam Live TV: