नानी के साथ पैदल जा रही 5 साल की बच्ची ने प्यास के चलते तड़पकर तोड़ दिया दम
जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा तहसील के डूंगरी गांव की निवासी बुजुर्ग महिला सुखीदेवी को सिरोही जिले के मंडार के पास अपने मायके जाना था.
नई दिल्ली: राजस्थान के जालोर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल यहां की तपती रेत में चलते-चलते एक 5 साल की मासूम ने प्यास की वजह से दम तोड़ दिया है. उसके साथ ही बगल में उसकी दादी बेहोशी की हालत में मिली.
जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा तहसील के डूंगरी गांव की निवासी बुजुर्ग महिला सुखीदेवी को सिरोही जिले के मंडार के पास अपने मायके जाना था. 6 जून, रविवार को वह ठंडा मौसम देखकर अपनी 5 साल की नातिन के साथ पैदल ही मायके की तरफ चल पड़ी. करीब 10-12 किलोमीटर चलने के बाद गर्मी तेज हो गई. बच्ची को प्यास लगी लेकिन उनके पास पानी नहीं था. तेज गर्मी और प्यास से दोनों रास्ते में ही गिर गईं और इस दौरान बच्ची की मौत हो गई. वहीं महिला बेहोश हो गई.
यह भी देखिए: आप भी बनना चाहते हैं लेखक तो सरकार देगी ट्रेनिंग, साथ में 3 लाख की स्कॉलरशिप
खबरों के मुताबिक काफी देर बाद एक चरवाहे ने देखा और गांव वालों को इसकी जानकारी दी. महिला को पानी पिलाया गया और बाद में उसे अस्पताल भेजा गया. महिला ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से हम दोनों बेहोश होकर गिर गए थे. थोड़ी देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. इस वजह से मेरी जान बच गई लेकिन मेरी नातिन की पहले ही मौत हो गई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV