जादू या फिर कुछ और! जमीन पर पड़ा पत्ता अचानक बन जाता है तितली, देखिए VIDEO
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. क्योंकि वीडियो है ही कुछ ऐसा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने पशु पक्षियों से संबंधित कई वीडियो वायरल होते देखे होंगे. कई वीडियो तो काफी हैरान कर देते हैं. साथ ही आपने कुछ ऐसे पशु-पक्षियों के बारे में सुना होगा जो अपनी हिफाजत के लिए अपना रूप बदल लेते हैं. अपनी इस प्रक्रिया से वो अपने आस पास के माहौल में घुल मिल जाते हैं.
यह भी देखिए: नानी के साथ पैदल जा रही 5 साल की बच्ची ने प्यास के चलते तड़पकर तोड़ दिया दम
इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. क्योंकि वीडियो है ही कुछ ऐसा है. दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमीन पर एक पत्ता पड़ा हुआ है. जो अचानक तितली की शक्ल बना लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर पड़े सूखे पत्ते को जब शख्स जब छूता है तो तितली अचानक उड़ने लगती है.
वायरल हो रहे वीडियो को कुछ लोग जादू या फिर वीडियो एडिटिंग समझ रहे हैं लेकिन ना तो यो एडिटिंग है और न ही कोई जादू है. यह वीडियो किरन मजूमदार शॉ ने शेयर किया है. लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 60 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 1500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी देखिए: आप भी बनना चाहते हैं लेखक तो सरकार देगी ट्रेनिंग, साथ में 3 लाख की स्कॉलरशिप
ZEE SALAAM LIVE TV