Pakdauva Vivah in Bihar: कुछ साल पहले श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. उस फिल्म में एक स्त्री इलाके के मर्दों को उठाकर अपने साथ लेकर चली जाती थी. ऐसा ही कुछ मंजर 80 के दशक में बिहार के बेगूसराय में देखने को मिलती थी, हालांकि उस वक्त कोई स्त्री मर्दों को नहीं उठाती थी, मगर किसी स्त्री के घर वाले उस इलाके के लड़कों को जरूर उठा लेते थे. नौबत ऐसी आ गई थी कि जब भी किसी घर से किसी लड़के की नौकरी लगती थी, तो उसके घरवालों उसे बहुत हिफाजत से रखते थे. वरना जरा सा मौका मिलते ही किसी ना किसी लड़की वाले उस लड़के को पकड़ कर उससे अपनी बेटी की शादी करवा देते थे. इस घटना को उस वक्त से लोगों ने पकड़ौआ विवाह का नाम दे दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

80 के दशक में पकड़ौआ विवाह का शोर
पकड़ौआ विवाह 80 के दशक में काफी चर्चित रहा लेकिन वक्त के साथ-साथ इसमें कमी देखी जानी लगी. लेकिन इस बार बिहार में हजारों की संख्या में जब लड़कों को सरकारी नौकरी मिली है तो एक बार फिर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह की बात शुरू हो गई. इस साल कई ऐसे केस सामने आए, जिसमें बीपीएससी के टीचर्स को पकड़कर उनकी जबरदस्ती शादी करवा दी गई है. 


पकड़ौआ विवाह का शिकार हुआ अवनीश कुमार
ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत की है, जहां पर लोगों ने बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की एक मंदिर में जबरन शादी कर दी. हालांकि लड़की पक्ष का कहना है कि "अवनीश कुमार एवं नव विवाहित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अवनीश कुमार की शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद अवनीश कुमार ने शादी से मना कर दिया, तब परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा."


बेगूसराय दोहरा रहा है अपना इतिहास 
1980 के दशक में बेगूसराय पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था और उस वक्त दर्जनों युवक-युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी, लेकिन हाल के दिनों में यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई. अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है. बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्जनों लोगों के द्वारा एक युवक को पकड़कर लड़की की मांग भरवाई जा रही है.  


4 साल से चल रहा था अवनीश का लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग
जानकारी के अनुसार युवक अवनीश कुमार सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है और उसका 4 सालों से एक एएनएम की ट्रेनिंग ले रही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने बताया कि अवनीश कुमार के द्वारा कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था, जहां साथ बैठकर उन्होंने नाश्ता पानी भी किया था. अब जब अवनीश कुमार की नौकरी लग गई तब वह शादी से इनकार करने लगा. 10 दिन पहले भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था, जहां उसने शादी से इंकार की बात कही थी. बीते शाम जब अवनीश कुमार उससे मिलने पहुंचा उसी वक्त गांववालों की नजर पड़ गई और ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन उसकी शादी एक मंदिर में करवा दी. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है. लेकिन एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का दौर बेगूसराय में चर्चा का विषय बना हुआ है.