Atul Subhash Wife Nikita Singhania: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले पत्नी निकिता और उनकी मां-भाई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सुसाइड के बाद से निकिता के घर वाले फरार थे.
Trending Photos
Atul Subhash Wife Nikita Singhania: अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की गिरफ्तारी हरियाणा गुरुग्राम से हुई है. अतुल सुभाष सुसाइड केस के बाद से पत्नी निकिता और उनके घर वाले फरार चल रहे थे. बेंगलुरु पुलिस पिछले दो दिनों से जौनपुर में डेरा डाले हुए है.
मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया
जानकारी के मुताबिक, अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से निकिता सिंघानिया लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी. बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. निकिता के अलावा उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी निकिता पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसका एक वीडियो भी बनाकर पोस्ट कर दिया था.
9 दिसंबर को फ्लैट में कर लिया था सुसाइड
बता दें कि अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले अतुल ने एक घंटा 20 मिनट का एक वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया था. साथ ही अपने भाई विकास को एक मैसेज भी भेजा था. इसमें अतुल ने लिखा था, हाय बिक्कू, यह मैसेज गुडबाय कहने के लिए है, कुछ अंतिम चीजों का ध्यान रखने के लिए तुम्हें बेंगलुरु आना होगा. मम्मी और पापा का ध्यान रखना और कुछ दिन तक गाड़ी मत चलाना. अतुल सुभाष के भाई विकास ने निकिता, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें : मर्दों को भी होता है दर्द, पुरुष आयोग बने, जारी हो हेल्पलाइन नंबर...अतुल सुभाष केस में क्या कहते हैं एक्सपर्ट
यह भी पढ़ें : Video: 'तुम पर भी केस कर देंगे'...सुसाइड करने वाले इंजीनियर के ससुरालवालों का धमकी भरा तेवर