Alwar News: भाजपा सरकार के एक साल, अलवर में लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने की प्रेस वार्ता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558973

Alwar News: भाजपा सरकार के एक साल, अलवर में लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने की प्रेस वार्ता

भारतीय जनता पार्टी के एक वर्ष पूरे होने पर अलवर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमे बताया कि जो कॉंग्रेस पार्टी में बहुत से भ्रष्टाचार, डकैती, साईबर ठगी ,तस्करी,बलात्कार,बिजली की कीमत में नम्बर वन पर राजस्थान था.

Alwar News: भाजपा सरकार के एक साल, अलवर में लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने की प्रेस वार्ता
Alwar News: भारतीय जनता पार्टी के एक वर्ष पूरे होने पर अलवर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमे बताया कि जो कॉंग्रेस पार्टी में बहुत से भ्रष्टाचार, डकैती, साईबर ठगी ,तस्करी,बलात्कार,बिजली की कीमत में नम्बर वन पर राजस्थान था. लेकिन उसके बाद जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. उसके बाद इन सभी पर लगाम पर पार्टी दुवारा SIT का गठन किया.
 
जिसके बाद इन सभी मामलों पर काफी रोक लगी और कमी आयी. वही अगर बात करे पेपर लीक मामले में रोक लगी. जो इन मामलों में सम्मिलित थे उनके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया. वही बीजेपी पार्टी ने दूसरे राज्यो से MOU कर राजस्थान में आ रहि पानी की समस्या के चलते ERCP योजना के तहत 45000 करोड़ से ज्यादा की योजना के तहत पानी लाने का काम शुरू किया. जो आने वाले 17 दिसम्बर को MOU कर शुरू की जायेगी. साइबर अपराध के बारे में जो कॉंग्रेस के समय राजस्थान नम्बर एक पर था. 
 
जो अब भारतीय जनता पार्टी ने 70 फीसदी तक कम करी. जो बहुत बड़ी उपलब्धि है. वही नोकरी की बात की थी. वो आने वाले 4 साल में पूरी की जाएगी. वही राजस्थान की सरकार के साथ राइजिंग राजस्थान में राजस्थान के साथ 45 लाख करोड़ का MOU किया गया है. जिसके चलते राजस्थान में अच्छा खासा विकास किया जाएगा.
 
जल जीवन मिशन के तहत लोगो को घर घर पानी पहुचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया गैस सिलेंडर ,पेट्रोल डीजल, टैक्स, सहित कई योजनाओं में छूट की गई .जो भारतीय जनता पार्टी में की ओर ऐसे ही राजस्थान की तस्वीर ओर तकदीर बदलने का काम राजस्थान सरकार करेंगी. वही राजस्थान सरकार ने 224000 करोड़ के MOU बिजली कम्पनियों के साथ किये. ताकि आने वाले समय मे बिजली की समस्या न आये. वही 17 दिसम्बर को जयपुर में एक वर्ष पुरा होने पर भव्य प्रोग्राम किया जायेगा. जिसमे भी काफी योजनाओं की शुरुआत की जायेगी.
 
जल जीवन मिशन के तहत 17 तारीख को MOU किया जायेगा. जो MOU होने के बाद जनता के सामने रख दिया जायेगा. जो जमीनी स्तर पर लागू हो जाएगा.एक वर्ष आखिर किसके साथ बनाया जा रहा है.
बताया कि सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ साथ जनता भी बना रही है और भारी संख्या में जयपुर में होने वाले कार्यक्रम के सम्मलित भी होंगे.
 
वही राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेके बताया. कि हमारे यहाँ नये लोगो को अवसर मिलता है. यहाँ कोई माँ बेटे की सरकार नही है कि दो लोग मिलकर तय करे .कौन क्या बनेगा. हमारे यहाँ निचले पायदान के व्यक्ति को भी लाभ मिलता है.
 
डॉक्टर किरोड़ी लाल के मामले में बताया कि वह एक बड़े जन नेता है. वह संघर्षसील है उनकी चर्चा जायज है. बात रही उनपर मुकदमे की तो वो नही हुआ है. वो स्वतंत्र है उसपर किसी ने कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news