आगराः ताजमहल (Tajmahal) में जयपुर के एक पर्यटक को भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ प्रवेश करने से रोक दिया गया था, इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है. संगठनों ने कहा है कि अगर पर्यटकों को रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे इसके लिए विरोध-प्रदर्शन करेंगे. आगरा सर्कल के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक अफसर ने कहा है कि वह सीआईएसएफ अधिकारियों से मामले की जांच करवाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोकने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला 


गौरतलब है कि पर्यटक गौतम ने ताजमहल में संवाददाताओं से कहा कि वहां मौजूद पर्यटकों ने उन्हें मूर्ति के साथ प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था. उसने कहा, “लड्ड गोपाल मेरे परिवार के एक सदस्य की तरह हैं, और मैं उन्हें हमेशा अपने साथ रखता हूं. मैंने भगवान के साथ मथुरा और वृंदावन का भी दौरा किया था, लेकिन यहां उन्होंने मुझे भगवान की मूर्ति के के साथ ताजमहल के अंदर दाखिल होने से रोक दिया.’’


अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई 
ताजमहल में संरक्षण सहायक (सीए) प्रिंस वाजपेयी ने कहा, “इस संबंध में मेरे पास एक वीडियो भी मौजूद है, लेकिन मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि घटना सोमवार की है या किसी और दिन की ? मैं सीआईएसएफ से घटना की जानकारी लूंगा. उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, पहले आरोपों की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर मामला क्या है.’’

विरोध की धमकी 
वहीं, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा है कि भगवान का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो हम इसका विरोध करेंगे.“
उल्लेखनीय है कि ताजमल को लेकर पहले से ही हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है कि वह एक प्राचीन मंदिर था, जिसे तोड़कर शाहजहां ने ताजमहल बनाया था. 


ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in