बैकफुट पर अधीर रंजन चौधरी; अपने बयानों के लिए राष्ट्रपति से मांगी माफी
Adhir Ranjan Cahudhry Appology: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी पर शुक्रवार को राष्ट्रपति से लिखित तौर पर माफी मांग ली और उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति से मिलने का वक्त भी मांगा है.
नई दिल्लीः लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस बयान के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर खिताब किया था. उन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ओहदे के लिए गलती से राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था. चौधरी ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने की वजह से हुआ था. मैं माफी मांगता हूं और आपसे अपील करता हूं कि आप इस माफीनामे को कबूल करेंगी. कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का वक्त मांगा है.
राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर किया था खिताब
गौरतलब है कि चौधरी द्वारा राष्ट्रपति ‘‘राष्ट्रपत्नी’’ कहकर खिताब किए जाने को लेकर गुरुवार को बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया था. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी इस वजह से बाधित हुई थी. भाजपा ने कांग्रेस को ‘आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी’ करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की सद्र सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए.
अधीर रंजन के बयान पर संसद में मचा बवाल
वहीं, कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ बदतमीजी की थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ, चौधरी ने सफाई देते हुए कहा था कि भूलवश उनके मुंह से ये लफ्ज निकल गया था, जिसे भाजपा ‘तिल का ताड़’ बना रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे, लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांग सकते. भाजपा ने चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान और कांग्रेस ने सोनिया के साथ लोकसभा में हुए सुलूक को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया था, जिस वजह से शुक्रवार को भी कार्यवाही बाधित हुई.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in