Agra Jama Masjid Pooja: जन्माष्टमी के मौके पर हिंदूवादी की कोशिश को पुलिस ने नाकामयाब कर दिया. रात 12 बजे पूजा थाली लेकर जामा मस्जिद जा रहे हिंदू संगठने के पदाधिकारी को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. उनका कहना था कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण के विग्रह दबे हैं. पुलिस ने पदाधिकारी को हिरासत में ले लि, और उनसे पूछतछ की दई.


हिंदू महासभा के संयोजक की हरकत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को जन्माष्टमी थी और इस मौके पर यह हरकत करने वाले हिंदू महासभा के संयोजक गोपाल चाहर हैं. जो पूजा की थाल लेकर मस्जिद की तरफ निकल पड़े. जामा मस्जिद पर तैनात पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया. गोपाल का दावा था कि मस्जिक की सीढ़ियों के नीचे उनके आराध्य की मूर्ति दबी हुई है, आज श्रीकृष्ण का जन्मदिन है और इस मौके पर वह वहां पूजा करने जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया और उन्हें अपने साथ ले गई. उनसे कुछ देर पूछताछ की गई और फिर छोड़ दिया गया.


आगरा हाई कोर्ट में विचारधीन है मामला


बता दें, जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीच श्रीकृष्ण के विग्रह दबे होने के तीन मामले फिलहाल आगरा कोर्ट में हैं. सबसे पहला मामला फेमस कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की तरफ से दायक किया गया था. इसके बाद दो और लोगों ने मामला दायर किया था.


मथुरा में गिरफ्तारी


वहीं, युवा अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी की पूजा करने जा रही थी. पुलिस ने उसे फरह के टोल से पकड़ा. उनके साथ कई कार्यकर्ता भी शामिल थे, वह वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस को उन्हें हिरासत में लेना पड़ा.


पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत


बता दें पहले भी हिंदू संगठन ऐसी हरकत कर चुके हैं. हाल ही में कावड़ यात्रा के दौरान एक हिंदू संगठन से जुड़ी महिला ने जल चढ़ाने के लिए ताजमहल में घुसने की कोशिश की थी और पुलिस से भिड़ गई थी. इसके बाद पुलिस को उसको हिरासत में लेना पड़ा था.