AIMIM के 30 कार्यकर्ताओं को भेजा गया न्यायिक हिरासत में; जानिए क्या है आरोप
ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वर्कर्स ने ना तो पार्लियामेंट थाने के सामने और ना ही जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट करने की इजाजत मांगी थी.
नई दिल्ली: ओवैसी के पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुरूवार के रोज दिल्ली पुलिस ने ओवैसी से खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नुपूर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पार्लियामेंट थाने के सामाने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी मामले में 30 कार्यकर्ताओं न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
आज पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश किया था. इस मामले को लेकर पुलिस क कहना था कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने ना तो जंतर मंतर और ना ही थाने के सामने प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी. इसी कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज
आपको बता दें बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में विवादस्पद बयान दिया था. जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर काफी विरोध हुआ था और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. इस सब बाद बीजेपी ने नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. यह सब कुछ होने के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई और नुपूर शर्मा नवीन जिंदल समेत 32 लोगों पर एफआरआर दर्ज की. इन सब लोगों पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया, जिसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम था.
FIR पर क्या बोले ओवैसी
शुक्रवार के रोज इस मामले एफआईआर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह मैने पहले एफआईआर देखी है, जिसमें यह अपराध के बारे में साफ नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मेरे खिलाफ एफआईआर इस लिए दर्ज की गई है ताकि संतुलन बना रहे.
यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, बोले संतुलन बनाने की कोशिश
Zee Salaam Live TV