लखनऊ/अहम हुसैन रिजवी: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जैदी निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. यह चुनाव कुल 8 सदस्यों में होना था जिसमें पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी भी शामिल थे. हालांकि मुतव्वल्ली कोटे से चुनकर आए सदस्य वसीम रिजवी और सैयद फैजी ने चुनाव में हिस्सान नहीं लिया. इस चुनाव पर सभी की नजर लगी हुई थीं क्योंकि अली जैदी के जीतने की खुशी से ज्यादा वसीम रिजवी को हराने की खुशी देखी गई. बड़ी तादाद में बापू भवन में शिया समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और मिठाईयां बांटकर ख़ुशी में नारेबाजी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में कुल 8 सदस्यों को अध्यक्ष पद का दावेदार चुनना था. जिसको लेकर आज कुल 5 सदस्य बापू भवन पहुंचे थे. जिसमें कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, अधिवक्ता कोटे से सय्यद शबाहत हुसैन, समाजसेवी कोटे से अली जैदी धर्मगुरु कोटे से मौलाना रजा हुसैन सरकारी अधिकारी डॉक्टर नरूस हसन नक़वी, इन पांच सदस्यों ने सहमति के साथ अली रैली को चेयरमैन पद के लिए चुना है.


 


Zee Salaam Live Tv