नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने मुल्क में जारी कोरोना बोहरान (Coronavirus Crisis) के मद्दे नज़र ईद उल फित्र की नमाज़ के लिए एडवाइजरी जारी की है और सख्ती से हुक्म दिया है कि नमाज़ के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि ज़िंदगी और सेहत की हिफाज़त एक दीनी फ़रीज़ा है और वबाई मर्ज़ के फैलाव के मौके पर हिफाज़ती तदाबीर पर अमल करना बेहद ज़रूरी है.


बोर्ड ने कहा है कि खुद पैगंबर मोहम्मद ने तलकीन की है कि जहां वबाई मर्ज़ फोट पड़ा हो, वहां के लोग दूसरे मकामात पर न जाए और दूरसे जगहों के लोग वहां जाने से एहतियात करें. इसके मद्दे नज़र तमाम मुसलमानों अपील की जाती है कि वे कोरोना गाइडलाइंस पर मुकम्मल तौर पर अमल करें.


ये भी पढ़ें: कैसे मनाएं ईद उल फित्र, स्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइज़री, जानिए अहम बातें


ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से जारी एडवाइजरी की अहम बातें:


  • ईद के मौके पर दुकानों पर भीड़ ना लगाएं, बल्कि सादगी के साथ ईद मनाने की कोशिश करें. 

  • ईद उल फित्र की नमाज़ में भी बड़े मजमे से परहेज़ करें और छोटी जमात करें.

  • ईद की नमाज में दो सफों के दरमियान एक सफ का फासला और दो लोगों के बीच एक मीटर का फासला रखें. 

  • मास्क लगाने का पूरा एहतमाम करें.

  • जबानी मुबारकबादी दें और गले लगने से परहेज़ करें.

  • हुकूतने ने जो कोरोना के हवाले से गाइडलाइंस तैयार की है, उसपर अमल करें.



Zee Salam Live TV: