Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के गुंटूर गांव में एक सोतेले बाप ने अपनी बेटियों और पत्नी और को गोमती नदी में घक्का दे दिया. लेकिन 13 साल की बच्ची पुल पर लटक गई और पुलिस को फोन करके खुद को बचा लिया. लेकिन उसकी बहन और मां नहीं बच पाए और नदी में बह गए. ये मामला रविवार सुबह 4 बजे का है. लड़की का नाम लक्ष्मी किरथन है. आरोपी फरार हो गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.


बच्ची ने बचाई अपनी जान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी पिता तीनों से छुटकारा चाहता था. जब उसने तीनों को नदी में धक्का दिया तो 13 साल की बच्ची केबल पाइप के सहारे लटक गई और खुदकी जान बचा ली. इसी दौरान उसकी नजर में जेब में रखे फोन पर गई उसने तुरंत 100 नंबर डाल किया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची की जान बचाई गई. लड़की करीब तीन घंटों पर पाइप पर लटकी रही, और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई..


पुलिस ने जानकारी दी है कि ये मामला 6 अगस्त का है. लड़की ने मां, बहन और खुदको बचाने के लिए गौतमी ब्रिज से फोन किया था. उसे उलवा सुरेश नाम के शख्स ने धक्का दिया था. पुल के नीचे प्लास्टिक पाइप थे जिसे वह पकड़ी रही और पुलिस को फोन किया. पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची औऱ लड़की को बचाया. काफी देर तक लड़की इस पाइप पर लटकी रही.


लड़की की हिम्मत देखकर पुलिस भी हैरान है. बच्ची ने पुलिस को बताया है कि उसका नाम लक्ष्मी किरथन है. असामी सुरेश उन्हें राजमुंदरी ले गया और जब वह ब्रिज पर थे तो सेल्फी लेने के बहाने उसने उन्हें धक्का दे दिया. पुलिस फिलहाल बच्ची और उसकी मां की तलाश कर रही है. वहीं आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं लड़की की काउंसलिंग की बात की जा रही है. इसके साथ ही अब ये भी देखना होगा कि बच्चे की केयर कौन करेगा.