Atiq Ahmed Son Funeral: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को कड़ी सुरक्षा के दरमियान दफनाया गया. असद का अंतिम संस्कार प्रयागराज में हुआ. उसका अंतिम संस्कार कसारी मसारी कब्रिस्तान में हुआ. असद का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया. अंतिम संस्कार में उसके घर वाले भी मौजूद थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फूफा लेने गए शव


एंकाउंटर में मारे गए असद के शव को लेने के लिए उसके परिजन शुक्रवार झांसी पहुंचे. उसके फूफा ने उसका शव लिया. बताया जाता है कि असद के शव को घर नहीं ले जाया गया बल्कि उसे सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया. 


बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो सका अतीक 


इससे पहले अतीक अहमद ने अपने बेटे के कफन दफन में शामिल होने के लिए कोर्ट को अर्जी दी थी लेकिन अदातल का वक्त शुरू होने से पहले ही उसे दफना दिया गया. इसलिए वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. असद की मां मां शाइस्ता परवीन भी असद के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं.


यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे के जनाजे में शामिल हुआ लोगों का हुजूम, Video देख हैरत में हुए लोग


13 अप्रैल को हुआ एनकाउंटर


ख्याल रहे कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को उत्तर प्रदेश STF ने 13 अप्रैल को एनकाउंटर किया था. 


अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने वापिस ले ली


बीते कल पुलिस ने अतीक अहमद से प्रयागराज में पूछताछ की. यहां मीडिया ने अतीक से उसके बेटे के एनकाउंटर के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन मीडिया के सवालों का अतीक के भाई अशरफ ने जवाब दिया. अशरफ ने कहा कि "अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने वापिस ले ली."


Zee Salaam Live TV: