Asian Games: एशियाई खेल में भारतीय निशानेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है. युवा निशानेबाज रमिता ने रविवार को एशियाई खेलों में देश को पांचवां पदक दिलाया. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में रजत पदक जीतने में अहम भूमिका निभाने के बाद, उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. उन्होंने फाइनल में 230.1 स्कोर किया और चीनी निशानेबाजों से पीछे रह गईं.  दूसरी तरफ अनुभवी मेहुली घोष चौथे स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं. जबकि आशी क्वालिफिकेशन में 29वें स्थान पर रही.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले दिन में, रमिता ने मेहुली और आशी चौकसे के साथ टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था. वे 1886.0 अंकों के साथ चीन से पीछे रह गए. चीन ने 1896.6 स्कोर किया. जबिक मंगोलिया को कांस्य पदक मिला.


गौरतलब है कि पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में इसी भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि चीन दूसरे स्थान पर रहा था. इसी चैंपियनशिप में मेहुली एकल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहने के बाद भी ओलंपिक योग्यता कोटा भी हासिल कर लिया था.


असली घी से चुपड़ी बाजरे की रोटी से करें दिन की शुरुआत, होंगे ये 7 बड़े फायदे



जबकि मेहुली घोष 208 . 43 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही.  क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631 . 9 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मेहुली 630 . 8 अंक के साथ चौथे पायदान पर रहीं. रमिता ने क्वालीफिकेशन दौर में छह सीरिज में 104.3, 106.7, 105.2, 104.3, 105.4 और 106 स्कोर किया. साथ ही वह चीन की हान जियान के बाद दूसरे स्थान पर रही. जियान ने 634 . 1 स्कोर करके एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया है. मेहुली ने क्वालीफिकेशन में 630 . 8 अंक बनाये. उन्होंने 104.6, 105.7, 104.6, 105.1, 104.9 और 105.9 स्कोर किया.