Attack in Afghanistan: अफ्गानिस्तान के पश्चिमी काबुल के शिया बहुल इलाके में एक जबरदस्त विस्फोट हो गया. विस्फोट में कम से कम आठ नागरिक मारे गए हैं. तालिबान अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी DPA ने पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को एक गाड़ी के अंदर रखे विस्फोटक उपकरणों में विस्फोट हुआ जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए.


IS ने हमले की जिम्मेदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जादरान के मुताबिक कुछ घायलों की हालत गंभीर है. यह हमला तब हुआ, जब देश में एक धार्मिक अल्पसंख्यक शिया मुसलमान, आशूरा की तैयारी कर रहे थे, जो पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है. इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा कि उन्होंने शिया मुसलमानों की एक सभा को निशाना बनाया था. 


यह भी पढ़ें: 10 बजे से शुरू होंगे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव, जाने किसकी दावेदारी है मजबूत


अल्पसंख्यक समूहों को बनाया गया निशाना


पिछले साल अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद IS ने कई घातक हमले किए हैं, जिसमें मुख्य रूप से धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों को निशाना बनाया गया है.


अफ्गानिस्तान में बुरे हैं हालात


तालिबान ने पिछले साल 15 अगस्त को काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में अपना झंडा फहरा दिया था. तालिबान काफी अरसे से अफ्गानिस्तानी और अमेरिकी सेना से जंग लड़ रहा था. अफ्गानिस्तान में जब से तालिबान की सरकार बनी है तब से यहां हालात खराब बताए जाते हैं. अफ्गानिस्तान मंदी के दौर से गुजर रहा है. खबरें हैं कि तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर पाबंदी लगाई हुई है. 
(इंपुट आईएएनएस से भी)


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.