कोलकाता: बीजेपी नेता और पार्टी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय (BJP Leader Amit Malviya) के दावे पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी प्रतिक्रिय दी है. अमित मालवीय के दावे पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी बातचीत के एक हिस्से को शेयर कर रही है, मेरी उनसे अपील है कि वे पूरी बातचीत को आम करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित मालवीय (BJP Leader Amit Malviya) के शेयर किए हुए ऑडियो पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है, 'मुझे ये जानकर बेहद ख़ुशी है कि मेरी एक क्लबहाउस बातचीत को बीजेपी अपने नेताओं के दावों से ज्यादा गंभीरता से ले रही है. मैं चाहता हूं कि वे बातचीत के एक हिस्से का इस्तेमाल न करें बल्कि पूरी बातचीत आम कर दें, सच खुद ब खुद सामने आ जाएगा.'


दरअसल, आज सुबह बीजेपी नेता अमित मालवीय (BJP Leader Amit Malviya) ने प्रशांत किशोर का एक ऑडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए दावा किया था कि प्रशांत किशोर ने एक ऑनलाइन चैट में स्वीकार किया है कि टीएमसी के अंदरूनी सर्वे के मुताबिक भी बीजेपी बंगाल में जीत रही है.


ये भी पढ़ें:  आखिर कौन हैं करीमुल हक, जिन्हें PM मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही लगा लिया गले


अमित मालवीय ने ये भी दावा किया था कि प्रशांत किशोर को पता नहीं था कि क्लबहाउस की बातचीत सार्वजनिक हो रही है. इसलिए उन्होंने टीएमसी के अंदरूनी सर्वे के बारे में बताया. 


प्रशांत किशोर ने आखिर उस ऑडियो में क्या कहा है ?


मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया गया
अमित मालवीय के शेयर किए हुए ऑडियो में प्रशांत किशोर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वाल दलों, कांग्रेस और टीएमसी ने पिछले करीब 20 सालों से मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है, जिसके सबब आज ग्राउंड पर लोगों में गुस्सा है. 


ये भी पढ़ें:  कूचबिहार घटना पर बीजेपी वफद ने की EC से मुलाकात, ममता बनर्जी पर लगाया ये आरोप


पीएम मोदी की शुहरत
ऑडियो में प्रशांत किशोर ये कह रहे हैं कि पीएम मोदी बंगाल के साथ साथ पूरे मुल्क में मशहूर हैं. मुल्क भर में लोग उनकी बातें सुन रहे हैं. बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी है. 


ये भी पढ़ें:  योगी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये खोला खजाना: सपा से ज्यादा मिला लाभ, देखिए आंकड़े


हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण
 प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण बंगाल की सच्चाई बन चुकी है. उस के अलावा एससी वोट भी एक फैक्टर है. बीजेपी के पास जमीनी कैडर है.


Zee Salam Live TV: