आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के चौथे चरण में 44 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई. इसी दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में हिंसा के सबब 5 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
कोलकाता: बंगाल में आज चौथे चरण के मतदान में शाम बजे तक कुल 76.65 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. कूचबिहार में 79.73 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 73.65 प्रतिशत, हावड़ा में 75.03 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना जिले में 75.49 प्रतिशत और हुगली में 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ है.
इसी वोटिंग के दौरान, आज कूचबिहार के शीतलकुची में हिंसा हुई जिसके नतीजे में 5 लोग मारे गए. इस हिंसा के हवाले से भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने ईसी (Election commission) से मुलाकात की.
बीजेपी के सांसद ज्योतिर्मय सिंह ने आरोप लागाय कि 'मेरी राय में, ये घटनाएं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के घेराव के पुराने बयान के कारण हुईं'.
West Bengal: A BJP delegation met EC over the death of 5 people in 2 separate incidents in Sitalkuchi.
"In my opinion, these incidents happened because of Chief Minister Mamata Banerjee's old statement calling for gherao of Central forces," says BJP MP Jyotirmay Singh Mahato pic.twitter.com/6cmYupkMjl
— ANI (@ANI) April 10, 2021
ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं करीमुल हक, जिन्हें PM मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही लगा लिया गले
इस घटना के बाद बंगाल में टीएमसी और पीजेपी के बीच जबरदस्त आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार की घटना बहुत ही दुखद है. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये खोला खजाना: सपा से ज्यादा मिला लाभ, देखिए आंकड़े
सीतलकुची में हुए घटना के लिए टीएमसी ने CISF को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि CISF के जवानों के गोलियों के सबब सीतलकुची में पांच लोगों का मौत हुई. इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि शीतलकुची में 300-400 उपद्रवियों ने केंद्रीय बलों को घेर लिया था. CISF ने बचाव के लिए गोली चलाई. आयोग का कहना है कि दो गुटों के बीच झड़प रो रही थी. इसमें अपने बचव के लिए CISF के जवानों ने गोली चलाई है.
Zee Salam Live TV: